मुजफ्फर नगर, जुलाई 12 -- कोतवाली क्षेत्र में सरकारी अस्पताल में महिला के परिजनों ने प्रेमी को जमकर पीटा। पिटाई के बाद गाड़ी में डालकर घर ले जा रहे परिजनों को पुलिस ने रोका। मामले की जानकारी होने के बाद पुलिस ने प्रेमी को हवालात में बंद कर दिया। आरोप है कि आरोपी प्रेमी महिला को फोन से परेशान कर रहा था। गांव पचेंडा निवासी एक युवती की शादी करीब सात साल पूर्व मंसूरपुर थाना क्षेत्र निवासी युवक से हुई थी। पिछले कई महीनों पूर्व महिला के पति की मौत हो गई। पति की मौत के बाद महिला का कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक से फोन पर सम्पर्क हुआ। महिला के फोन से बातें करने की जानकारी परिजनों को लगी तो उन्होंने शनिवार को महिला को अपने प्रेमी को सरकारी अस्पताल में बुलाने को कहा। महिला ने प्रेमी को फोन कर अस्पताल में बुला लिया। प्रेमी अपने दो साथियों के...