आगरा, जून 19 -- ढोलना पीएचसी पर प्रसूता के परिजनों से एनएएम के द्वारा प्रसव के बाद रुपयों के लेने देन की बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सीएमओ ने इस संबंध में कहा कि सोशल नेटवर्क पर वीडियो के वायरल होने के संबंध में उन्हें जानकारी मिली है। जांच में दोषी पाए जाने पर एएनएम के विरुद्ध कार्रवाई होगी। बुधवार को सोशल नेटवर्क पर एक वीडियो तेजी से वायरल होने लगा। यह वीडियो ढोलना पीएचसी का बताया जा रहा है। जिसमें एक स्वास्थ्यकर्मी जिसे एएनएम बताया जा रहा है। वह प्रसूता के परिजनों से रुपयों के लेनदेन की बात कर रही है। इस बातचीत को वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने मोबाइल से रिकार्ड कर उसे सोशल नेटवर्क पर वायरल कर दिया। सीएमओ डा. राजीव अग्रवाल ने कहा कि इस मामले में जांच के बाद दोषी पाए जाने पर कार्रवाई करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...