मुंगेर, जून 3 -- मुंगेर, निज संवाददाता। सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में प्रसव को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सरकार ने नई पहल शुरू की है। अब सरकारी अस्पतालों में प्रसव कराने वाली महिलाओं को जच्चा-बच्चा के लिये पौष्टिक आहार किट देगा। इस किट में सुधा स्पेशल धी, खिचड़ी प्रीमिक्स, नमकीन दलिया प्रीमिक्स, राइस खीर प्रीमिक्स, प्रोटीन बार तथा बेसन बर्फी दिया गया है। बिहार स्टेट मिल्क को-ऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड द्वारा राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देश पर जिला स्वास्थ्य समिति को 1250 पौष्टिक आहार किट उपलब्ध कराया गया है। जिसे जिला के सभी पीएचसी, सीएचसी के अधीन संचालित डिलेवरी प्वाइंट तथा सदर अस्पताल में भेजा जाएगा। प्रभारी सिविल सर्जन डा. ध्रुव कुमार ने बताया कि जिला को मिले 1250 पौष्टिक आहार किट का वितरण प्रत्येक प्रखंड में किया जायेगा। जिला स्वास्थ्य स...