बहराइच, अगस्त 28 -- चर्दा, संवाददाता। क्षेत्र के चौगोड़वा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य सेवाएं बदतर हालात में हैं। मरीजों को अस्पताल के भीतर इलाज न देकर उन्हें पेड़ के नीचे इलाज दिया जा रहा है। अस्पताल के स्टाफ कुर्सी बाहर निकालकर बाहर इलाज दे रहे हैं। अस्पताल झोलाछाप की दुकान जैसा लग रहा है। गम्भीर मरीजों को लिटाने के लिए बगीचे में न तो स्ट्रेचर है और न ही कोई ट्राली है। अस्पताल बना है और यहां डॉक्टरों के लिए बनाए गए चैम्बर व मरीजों को लिटाने व अन्य इलाज की व्यवस्था है। मगर बिल्डिंग को छोड़कर स्टाफ के लोग पेड़ के नीचे आकर बैठ जाते हैं। बुधवार को अस्पताल परिसर में कुर्सी डालकर बैठकर ही रोगियों को देखा गया। यह सिर्फ एक दिन नहीं बल्कि रोजाना का हाल है। इसके पीछे स्टाफ तर्क दे रहे हैं कि लाइट नहीं होने की वजह से वह लोग बाहर बैठ जाते ...