पीलीभीत, मई 31 -- सरकारी अस्पताल में नौकरी लगवाने के नाम पर चार लाख रुपये की ठगी कर ली गई। पीड़ित की तहरीर पर थाना न्यूरिया पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ जालसाजी कर रुपये ऐंठने के मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। थाना न्यूरिया क्षेत्र के ग्राम टोडरपुर निवासी राम सिंह चौहान ने एसपी के आदेश पर थाना न्यूरिया में मुकदमा दर्ज कराया। जिसमें कहा गया कि उसकी जान पहचान करीना पत्नी सत्य प्रकाश निवासी ग्राम बरखेड़ा से थी। करीना ने उसके पुत्र राहुल सिंह की नौकरी सरकारी अस्पताल में लगवाने की बात कहते हुए अपने ससुर कैलाश और पति सत्यप्रकाश से 20 अप्रैल 2023 को करवाई। इसके बाद कैलाश ने उसकी बात बरेली का संघ प्रचारक बताकर अवनीश नाम के युवक से कराई। नौकरी लगवाने के नाम पर 25 लाख रुपए की मांग की। जिसमें से चार लाख रुपए एडवांस मांगे गए। 23 अप्रैल को दोपहर 12 ब...