बरेली, अगस्त 26 -- फरीदपुर। एसडीएम मल्लिका नैन ने सोमवार को फतेहगंज पूर्वी पीएचसी का निरीक्षण किया। अस्पताल में भीषण गंदगी पाई गई। जच्चा-बच्चा वार्ड में बेड पर चादर नहीं बिछी हुई थी। डॉक्टर से लेकर लैब टेक्नीशियन अनुपस्थित पाए गए। उन्हें नोटिस जारी करते हुए 10 दिन में अस्पताल की स्थिति सुधारने की चेतावनी दी है। एसडीएम ने मामले की रिपोर्ट डीएम को भेजी है। एसडीएम मल्लिका नैन को कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि फतेहगंज पूर्वी पीएचसी में तमाम अव्यवस्थाएओं की वजह से मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मरीज झोलाछाप से इलाज कराने को मजबूर है। सोमवार को एसडीएम मल्लिका नैन फतेहगंज पूर्वी पीएचसी पहुंची। एसडीएम के मुताबिक पीएचसी प्रभारी डॉ़ इमरान कई दिनों से छुट्टी पर चल रहे थे। चिकित्सा अधिकारी डॉ़ संजीव दिवाकर और लैब टेक्नीशियन शैलेंद्र अनु...