रिषिकेष, मार्च 6 -- शांति प्रपन्न शर्मा राजकीय चिकित्सालय में डाक्टरों की कमी दूर करने के लिए शासन स्तर से वार्ता की जाएगी। यह बात गुरुवार को अस्पताल के निरीक्षण के लिए पहुंचे सीएमओ देहरादून डॉ. मनोज शर्मा ने कही। उन्होंने कहा कि ऋषिकेश का यह अस्पताल महत्वपूर्ण है। उन्होंने अस्पताल में साफ-सफाई की व्यवस्था बेहतर बनाने के निर्देश दिए। सीएमओ ने एसीएमओ डॉ. दिनेश चौहान के साथ सरकारी अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने इमरजेंसी, ओपीडी, लेबर रूम, ऑपरेशन थियेटर, स्पेशल न्यू बार्न केयर यूनिट (एसएनसीयू) का निरीक्षण किया। सीएमएस डॉ. पीके चंदोला ने सीएमओ को डाक्टरों की कमी के बारे में बताया। कहा कि अस्पताल में डाक्टरों के तीस पद स्वीकृत हैं। इसमें छह पद पहले से खाली चल रहे हैं। चार डाक्टर पीजी करने गए हैं। संविदा पर तैनात चार में से दो डाक्टरों ने का...