काशीपुर, जून 15 -- काशीपुर। एसडीएम ने सरकारी अस्पताल का निरीक्षण कर सीएमएस को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान ऑक्सीजन प्लांट चालू हालत में पाया गया। रविवार को एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने सीएमएस डॉ. राजीव कुमार गांधी के साथ एलडी भट्ट राजकीय उप जिला चिकित्सालय के ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल में बनाए गए प्लांट को चालू करवा कर देखा, जो ठीक पाया गया। एसडीएम ने बताया कि अस्पताल के 95 बेड पर ऑक्सीजन की सप्लाई होती मिली है। अस्पताल में 115 जंबो ऑक्सीजन सिलेंडर हैं। टाइप बी के 95 सिलेंडर है। चार बेड का आईसीयू वार्ड बना हुआ है। इसमें एक बेड का मॉनिटर खराब मिला। यह सीएमएस के माध्यम से सीएमओ को अवगत करा दिया गया है। बताया कि वर्तमान में कोविड के कुछ केस बढ़ रहे हैं। इसलिए एहतियात के तौर पर अस्पताल में व्यवस्था चेक की जा रही है।...