हापुड़, दिसम्बर 15 -- नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को उस समय अव्यवस्थाओं की पोल खुल गई, जब ओपीडी समय के दौरान चिकित्सक अपनी कुर्सी से गायब मिले। अस्पताल में उपचार कराने पहुंचे मरीज और तीमारदार डॉक्टर का इंतजार करते रहे, लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। सोमवार को अस्पताल की ओपीडी के बाहर महिलाओं, बुजुर्गों और छोटे बच्चों की लंबी कतार लगी रही। कई मरीज हाथों में पर्ची और जांच रिपोर्ट लिए इधर-उधर भटकते नजर आए। कुछ मरीजों ने बताया कि वे दूर-दराज गांवों से सुबह जल्दी अस्पताल पहुंचे थे, लेकिन डॉक्टर के न मिलने से उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।मरीजों का आरोप है कि ओपीडी समय में चिकित्सकों का अपनी सीट पर मौजूद न रहना आम बात हो गई है। इससे न केवल मरीजों का समय खराब होता है, बल्कि उन्हें निजी चिकित्सकों के पास जाने को मजबू...