पीलीभीत, जनवरी 30 -- सरकारी अस्पताल में पहुंची कायाकल्प टीम ने अस्पताल की व्यवस्थाओं एवं मरीजों को मिलने वाली स्वास्थ्य सेवाओं का बारीकी से निरीक्षण किया। बीसलपुर सरकारी अस्पताल में डा. संदीप गुप्ता, डा. अरविंद कुमार सहित तीन सदस्यीय कायाकल्प टीम ने मरीजों को दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधाएं चेक की। यही नहीं आनलाइन पर्चा, साफ सफाई, दवाइयों का रखरखाव का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कुछ व्यवस्थाएं ठीक न मिलने पर सुधार के निर्देश दिये। दीवारों पर लगे पुराने पोस्टरों को हटाये जाने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य केन्द्र अधीक्षक डा. लेखराज गंगवार, डा. आजम चीफ फार्मासिष्ट शशी भूषण आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...