काशीपुर, जुलाई 2 -- काशीपुर, संवाददाता। सरकारी अस्पताल में फार्मेसी की इंटर्नशिप कर रहे युवक पर दो लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। लोगों के शोर मचाने पर आरोपी फरार हो गए। घायल को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं परिजनों ने पुलिस को तहरीर सौंपी है। रम्पुरा निवासी सुखदेव सिंह जीत सिंह एलडी भट्ट सरकारी अस्पताल में फार्मेसी की इंटर्नशिप कर रहा है। मंगलवार की रात करीब आठ बजे वह कुंडेश्वरी निवासी अपने दोस्त के यहां से बाइक पर वापस घर लौट रहा था। सुखदेव ने बताया कि शिवालिक के पास अचानक दो लोग आए और उसके पैर में डंडा मारा। जिससे वह नीचे गिर गया। एक व्यक्ति ने धारदार हथियार से उसका गला रेतने का प्रयास किया, लेकिन धारदार हथियार उसके सीने में लगा। जिससे वह घायल हो गया। पीछे से आ रहे लोगों के शोर मचाने पर हमलावर मौके से...