संभल, जुलाई 19 -- सामुदायिक अस्पताल के महिला अस्पताल में गर्भवती महिलाओं के बड़े ऑपरेशन भी हो सकेंगे। सरकारी अस्पताल में बड़े आपरेशन के बाद प्रसव होने से लोगों जेब पर असर नहीं पड़ेगा। अस्पताल में इस सुविधा के लिए जल्दी ही प्राथमिक फेडरल इकाई की स्थापना होने जा रही है। इसके लिए गुरुवार को मुरादाबाद आए एक चिकित्सक ने महिला अस्पताल का निरीक्षण किया। अभी तक बड़े आपरेशन से डिलीवरी के लिए गर्भवती को रेफर कर दिया जाता था। इसके बाद महिला के परिजन निजी चिकित्सक के जाकर आपरेशन से डिलीवरी कराते थे। जिसमें मोटी रकम खर्च होती थी, लेकिन अब जल्दी ही यह सुविधा शहर सामुदायिक अस्पताल के महिला अस्पताल में उपलब्ध होने जा रही है। इसके लिए महिला अस्पताल में एफआरयू प्राथमिक फेडरेल यूनिट की स्थापना होगी। गुरुवार को इसके लिए मुरादाबाद से आए डा़ विभोर जैन ने महिला...