गौरीगंज, फरवरी 20 -- शुकुल बाजार। अभी कुछ दिन पूर्व जिलाधिकारी अमेठी के आदेश पर उप जिलाधिकारी मुसाफिरखाना द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शुकुल बाजार के सामने अवैध रुप से दुकान चला रहे लोगों से अतिक्रमण हटवाया था । परंतु धीरे धीरे अतिक्रमणकारी पुनः अपने स्थानों पर दूकान सजा रहे हैं जिससे पुनः अस्पताल अतिक्रमण की चपेट में आ रहा है । कुछ लोगों ने गुमटियों को रखकर अस्थाई निर्माण भी कर लिया है। इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी का कहना है कि मेरे द्वारा कई बार इन लोगों से कहा गया परंतु स्थानीय होने के कारण लोग दबंगई करते हैं इससे अतिक्रमण बढ़ता चला जा रहा है । उन्होंने उच्चाधिकारियों से पुनः इस पर कार्यवाही करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...