गाज़ियाबाद, जून 25 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। इंदिरापुरम के अभय खंड वार्ड पार्षद हरीश कड़ाकोटी ने बुधवार को प्रदेश मुख्यमंत्री के नाम मांग पत्र भेजा। इस पत्र के माध्यम से उन्होंने इंदिरापुरम में सरकारी अस्पताल बनाए जाने की मांग की। उनका कहना है कि इंदिरापुरम में डिस्पेंसरी की सुविधा तो लोगों को मिल रही है, लेकिन एक भी सरकारी अस्पताल क्षेत्र में नहीं है। ऐसे में क्षेत्र में निम्न और मध्यम आय वर्ग के लोगों को इलाज कराने के लिए दिल्ली का सफर तय करना पड़ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...