संभल, अगस्त 18 -- चन्दौसी में सीएचसी के सामने रविवार देर शाम नाले में अज्ञात शव मिलने से सनसनी मच गई। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाया। पुलिस शव की शिनाख्त के प्रयास में जुटी हुई है। शहर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर रविवार देर शाम लोगों ने नाले में शव उतराते हुए देखा। मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। शव देखकर लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस में शव को नाले से निकलवा कर सरकारी अस्पताल भिजवाया और शिनाख्त कराने का प्रयास किया लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाने पर शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। प्रभारी निरीक्षक मोहित चौधरी ने बताया कि नाले में अज्ञात शव मिला है। शिनाख्त का प्रयास कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...