अमरोहा, फरवरी 17 -- अमरोहा। जोया में सरकारी अस्पताल के पास टीनशेड में वृद्ध का शव मिलने से हड़कंप मच गया। शिनाख्त होने पर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना रविवार दोपहर की है। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि अस्पताल के पास टीनशेड में एक वृद्ध का शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की। काफी प्रयास के बाद मृतक की शिनाख्त रजबपुर थाना क्षेत्र के गांव सूदनपुर निवासी फतेह सिंह के रूप में हुई। जानकारी मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए थे। प्रभारी निरीक्षक हरीश वर्धन सिंह ने बताया कि मृतक फतेह सिंह अविवाहित होने के साथ मानसिक रूप से कमजोर थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि वह करीब एक सप्ताह से टीनशेड में बैठे रहते थे, रात में वहीं सो जाते थे। बीमारी से उनकी मौत होने की आशंका है। शव पोस्टमार्टम के लिए ...