रीवा, जुलाई 7 -- मध्य प्रदेश के रीवा में सरकारी अस्पताल के एक डॉक्टर पर नर्सिंग छात्राओं ने गंभीर आरोप लगाए हैं। इससे अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीन ने तीन सदस्यीय जांच टीम बैठा दी है। आरोपी डॉक्टर की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। रीवा के श्यामशाह मेडिकल कॉलेज से संबद्ध शासकीय गांधी स्मारक चिकित्सालय के ईएनटी विभाग के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ अशरफ पर बीएससी नर्सिंग की 80 छात्राओं ने लैंगिक उत्पीड़न, दुर्व्यवहार और अपमानित करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। नर्सिंग छात्राओं ने डॉक्टर के खिलाफ प्राचार्य से शिकायत की है। नर्सिंग कॉलेज के प्राचार्य को दिए गए शिकायती आवेदन में छात्राओं ने कहा है कि वे डॉक्टर से खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं। इसके बाद नर्सिंग कॉलेज के प्राचार्य ने छात्राओं को ईएनटी विभाग में जाने से र...