हरिद्वार, जनवरी 31 -- जिला अस्पताल में तैनात संविदा चिकित्सक (एमबीबीएस) गोपाल गुप्ता की बेरहमी से हत्या कर दी गई। चिकित्सक की हत्या एक कंबल से गला दबाकर की गई है। एमबीबीएस चिकित्सक की हत्या से पुलिस महकमें हड़कंप मचा हुआ है। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह के निर्देश पर सीआईयू और बहादराबाद पुलिस की टीम में कई पहलुओं पर जांच करते हुए हत्याकांड के खुलासे में जुट गई है। इधर, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। शुक्रवार की दोपहर स्थानीय पुलिस को सूचना मिली कि डिफेंस कॉलोनी के पास झाड़ियो में एक शव पड़ा हुआ है। घटना की सूचना मिलने पर एसएसपी परमेंद्र सिंह डोबाल, एसपी सिटी पंकज गैरोला, थाना अध्यक्ष नरेश राठौड़ मौके पर पहुंच गए ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...