पीलीभीत, मई 19 -- बीसलपुर के मोहल्ला हबीबुल्लाह खा शुमाली निवासी सिद्धार्थ पुत्र प्रशांत पंडित, देवांश पुत्र आदेश बीसलपुर सरकारी अस्पताल में मरीज बनकर दवा लेने गए थे। चीफ फार्मासिस्ट दवा देने लगे। इसी बीच दोनों युवकों ने चीफ फार्मासिस्ट शशि भूषण व सफाई कर्मचारी संजय कुमार का मोबाइल साफ कर दिया। जब दोनों ने अपना मोबाइल नहीं देखा तो अस्पताल में हड़कंप मच गया। सीसीटीवी फुटेज से मोबाइल चोरी करते हुए दो युवक दिखाई दिए। चीफ फार्मासिस्ट ने तहरीर कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए दोनों युवकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी किए गए मोबाइल बरामद करने के बाद उन्हें जेल भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...