हरदोई, नवम्बर 28 -- बावन। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बावन के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लोनार के गेट पर प्रधान के भतीजों द्वारा लोहे के बड़ी गुमटी रखकर जमीन कब्जा करने की शुरुआत करने का आरोप लगा है। सीएचसी बावन के अधीक्षक ने एसडीएम सदर और लोनार पुलिस से शिकायत की है। गुरुवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लोनार के मेन गेट के पास कुछ लोगो ने लोहे की दो बड़ी गुमटी रखकर जमीन कब्जा करने की शुरुआत की। यहां तैनात फार्मासिस्ट मेवालाल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बावन के अधीक्षक डॉ पंकज मिश्रा को पूरी जानकारी दी। लिखित पत्र भी भेजा। उसमे कहा कि प्रधान के भतीजों द्वारा जमीन कब्जा की जा रही है। इस बात का संज्ञान लेकर डॉ पंकज मिश्रा ने उपजिलाधिकारी सदर और कोतवाली लोनार के प्रभारी निरीक्षक को चिट्ठी भेजकर शिकायत की है। शिकायत में उन्होंने कहा है कि प्राथ...