पीलीभीत, जनवरी 15 -- बीसलपुर। सरकारी अस्पताल का सीएमओ ने औचक निरीक्षण किया। अस्पताल में दवा लेने आए मरीजों से वार्ता कर इलाज के बारे में जानकारी की। बीसलपुर सरकारी अस्पताल का सीएमओ डा. आलोक शर्मा ने औचक निरीक्षण किया। उन्होंने महिला वार्ड, पुरूष वार्ड, एक्सरे कक्ष, पैथालोजी, इमरजेंसी, दवा स्टोर, शौचालयों का निरीक्षण किया। अस्पताल में दवा लेने आए मरीजों से वार्ता कर इलाज के बारे में जानकारी की। अधीक्षक डा. आलम गीर को मरीजों को सही इलाज दिलाए जाने, अस्पताल में भर्ती मरीजों का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान हड़कंप मचा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...