इटावा औरैया, नवम्बर 8 -- इटावा, संवाददाता। सर्जरी या फिर अन्य कारणों से दर्द और सूजन को कम करने के लिए दी जाने वाली सेरियोपेप्टाइटिस दवा 3 महीने से जिले के सरकारी अस्पतालों में बंद कर दी गई है। इस दवा के स्थान पर डॉक्टरों के द्वारा अन्य दवाएं लिखी जा रही है। कन्नौज में इस दवा का सैंपल फेल होने के बाद कई जिलों में दवा के वितरण पर रोक लगाई गई है जिसमें इटावा भी शामिल है। सरकारी अस्पतालों में मरीजों को मिलने वाली दवा की गुणवत्ता की जांच समय-समय पर औषधि निरीक्षक के द्वारा की जाती है। दवाओं के सैंपल भी जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजे जाते हैं। कन्नौज में दर्द और सूजन को कम करने वाली दवा सेरियोपेप्टाइटिस का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। जो फेल पाया गया इसके बाद सरकार ने कई जिलों में इस दवा के वितरण पर रोक लगा दी है। जुलाई के महीने तक इस दवा का...