गाज़ियाबाद, अक्टूबर 9 -- गाजियाबाद। विश्व दृष्टि दिवस पर गुरुवार को सरकारी अस्पतालों में मोतियाबंद के ऑपरेशन किए गए। वहीं, शहरी क्षेत्र में शुक्रवार से आशा कार्यकर्ता ने घर-घर जाकर मोतियाबिंद के मरीजों की सूची तैयार करेंगी। इस सूची को सरकारी अस्पतालों में भेजकर मरीजों की जांच कराई जाएगी और ऑपरेशन कराए जाएंगे। विश्व दृष्टि दिवस पर गुरुवार को एमएमजी अस्पताल में लोगों को आंखों संबंधी रोग एवं इसके निवारण के प्रति जागरूक किया गया। अस्पताल में आठ मरीजों के ऑपरेशन किए गए। इस मौके पर सीएमएस डॉ राकेश कुमार, एनेस्थेटिस्ट डॉ चरण सिंह, डॉ नरेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे। वहीं संयुक्त जिला अस्पताल में 13 मरीजों के मोतियाबिंद और दो मरीजों का काला मोतिया का ऑपरेशन किया गया। जागरूरकता कार्यक्रम में सीएमएस डॉ संजय गुप्ता, आई सर्जन डॉ शुचिता, डॉ अनीता, ऑटोमेट्...