पटना, जून 14 -- बिहार में इमरजेंसी मरीजों का तत्काल बेहतर इलाज सुनिश्चित करने को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने नए मानक तय किए हैं। इसको लेकर विभाग ने सभी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों और जिला अस्पतालों को लिखित दिशा-निर्देश जारी किया है। इमरजेंसी मरीजों के अस्पताल में आते ही कौन-कौन सी पहल करनी है, इसको लेकर विस्तार से जानकारी इसमें दी गई है। स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से मीटिंग कर मानकों के अनुसार कार्य करने का निर्देश भी दिया है। इस संबंध में विभागीय पदाधिकारी बताते हैं कि पीएमसीएच और मुजफ्फरपुर स्थित एसकेएमसीएच में दुष्कर्म पीड़िता के इलाज को लेकर उठे सवाल के बाद नए सिरे से यह मानक तय किए हैं, ताकि किसी भी स्तर पर कोई लापरवाही नहीं हो, इसे सुनिश्चित किया जा सके। मालूम हो दुष्कर्म पीड़िता के निधन के बाद उक...