अररिया, नवम्बर 29 -- अररिया, वरीय संवाददाता प्रसव के दौरान किसी तरह की जटिलता व असावधानी से गर्भवती महिला व गर्भस्थ शिशु दोनों की जान को जोखिम होता है। इसलिये संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देना स्वास्थ्य विभाग की प्राथमिकताओं में शुमार है। सीएस डॉ. केके कश्यप का कहना है कि सुरक्षित प्रसव के साथ संस्थागत प्रसव के कई अन्य फायदे भी हैं। इसलिए इसका लाभ उठाएं। क्योंकि यहां विशेषज्ञों की देखरेख में प्रसव होता है। जटिलताओं का कुशल प्रबंधन होता है। इसे लेकर विभिन्न स्तरों पर विभाग द्वारा जरूरी पहल की गयी है। जिले के विभिन्न अस्पतालों में सुरक्षित व सुविधाजनक प्रसव संबंधी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराया गया है। संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना बेहद प्रभावी साबित हो रहा है। वहीं संस्थागत प्रसव के बाद लाभुकों को सरकार द्वार...