सोनभद्र, फरवरी 22 -- सोनभद्र। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को चौपाल लगाकर जनता की समस्याओं को सुना। इस दौरान सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाओं के नदारद होने का आरोप लगाया। सपा के जिला सचिन प्रमोद यादव ने कहा की जिले के सरकारी जिला अस्पताल के साथ साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधा नदारद है। जिला अस्पतला में अल्ट्रासाउंड करने के लिए रेडियोलाजिस्ट नहीं है। ट्रामा सेंटर धूल फाक रहा है। लेकिन जिले के प्रभारी मंत्री इस पर कुछ भी नहीं बोल रहे हैं। भाजपा के चार विधायक होने के बाद भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इस मौके पर पूर्व नगर सचिव मनीष त्रिपाठी, विकास भारती, गोपाल गुप्ता, जुनैद अंसारी, सुरेश आग्रहरी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...