लखनऊ, अगस्त 10 -- लखनऊ, संवाददाता। सरकारी अस्पतालों में अब निजी प्रैक्टिस करने वाले डॉक्टर भी मरीजों को इलाज दे सकेंगे। स्वास्थ्य विभाग की ओर से इसका प्रस्ताव बनाया गया है। प्रस्ताव शासन को भेजा गया है, जहां अंतिम निर्णय लिया जाना है। निजी डॉक्टरों को सरकारी अस्पतालों में मरीजों के इलाज के एवज में किसी प्रकार का मानदेय या भुगतान नहीं किया जाएगा। सीएमओ डॉ. एनबी सिंह के मुताबिक इच्छुक एमबीबीएस डॉक्टर केंद्र पर जाकर सेवाएं दे सकेंगे। उसके लिए उन्हें पहले स्वास्थ्य विभाग से संपर्क करके अपनी सारी जानकारी देनी होगी। शहर में 108 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (एलडब्ल्यूसी), 54 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) और 20 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) संचालित किए जा रहे हैं। करीब 14 केंद्रों पर अभी डॉक्टर मौजूद नहीं हैं। यह केंद्र बिना डॉक्टरों के ही न...