लखनऊ, अगस्त 11 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में भर्ती मरीजों को रक्त घटक अलग करने वाली मशीन द्वारा सिंगल डोनर प्लेटलेट (एसडीपी) नि:शुल्क उपलब्ध हो सकेंगी। जबकि निजी अस्पतालों में भर्ती रोगियों को इसके लिए 9500 रुपये यूजर चार्ज के रूप में चुकाने होंगे। इस संबंध में चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने सोमवार को आदेश जारी कर दिया। दरअसल प्रदेश के मंडलीय चिकित्सालयों में रक्त घटक अलग करने वाली (एपहेरेसिस मशीन) लगाई गई हैं। यह मशीनें राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) द्वारा उपलब्ध कराई गई हैं। इनके यूजर चार्जेज का निर्धारण किए जाने के लिए महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य द्वारा शासन से निर्देश मांगे गए थे। इसके जवाब में प्रमुख सचिव ने नियोक्ता शुल्क निर्धारण संबंधी आदेश सोमवार को जारी कर दिया। उन...