कुशीनगर, सितम्बर 19 -- कुशीनगर। प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में तैनात कर्मियों को आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के बारे में प्रशिक्षित किया जा रहा है। इसी क्रम में जनपद के सीएचसी-पीएचसी पर कार्यरत चिकित्सक, एलटी एवं डाटा इंट्री ऑपरेटर को सीएमओ सभागार में प्रशिक्षित किया गया। आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन, चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग एवं परिवार कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से पीओसीटी क्वालिटी एवं स्किल डेवलपमेंट सर्विसेज के तहत ओरिएंटेशन एवं स्किल ट्रेनिग में आए प्रशिक्षक अनुज सिंह, सुबोध सिंह, शिवजी, उमेश चौरसिया, सुधांशु उपाध्याय एवं विश्वामित्र ने जनपद के सभी सीएचसी एवं पीएचसी से आए चिकित्सक, एलटी एवं डीईओ को प्रशिक्षित किया। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य यह है कि सरकारी अस्पताल में आने वाले प्रत्येक मरीज का आभा आधारित पंजीकरण होगा। उनका डि...