भभुआ, सितम्बर 26 -- इस लिफाफे पर कब और कैसे दवा खानी है की वितरणी के साथ स्वास्थ्य संस्था व मरीज का नाम, लिंग व उम्र भी अंकित महिलाओं और बच्चों की सेहत से संबंधित दी गई हैं कई जानकारी लिफाफे पर सुझाव और शिकायत करने के लिए टॉल फ्री नंबर भी है पहले पर्ची के साथ हाथ में मिलती दी दवा, मरीजों को होती थी परेशानी (सर से अनुमति लेकर इसे पेज तीन पर लगाया जा सकता है।) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। कैमूर के सरकारी अस्पतालों में मरीजों को अब लिफाफे में दवाएं दी जा रही हैं। इससे मरीजों को दवा घर तक ले जाने में दिक्कत नहीं हो रही है। पहले दवा देने के लिए न लिफाफा था और न मानक के अनुसार वाला पॉलीथिन। मरीजों को हाथ में दवाएं दी जाती थीं। तब मरीज उन दवाओं को रखने के लिए अस्पताल के बाहर किसी दुकानदार से पॉलीथिन मांगकर रखते थे या फिर साथ में लाए थैला में रख घर ...