मथुरा, मई 30 -- मथुरा, गर्मी को देखते हुए मरीजों को गुणवत्ता पूर्वक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने एवं उनके तीमारदारों को मरीज के बेहतर चिकित्सा उपचार हेतु सुविधाजनक वातावरण का अहसास कराने को लेकर शासन ने निर्देश दिए हैं। अस्पताल के अधिकारियों को सुबह, शाम एवं रात्रि में वार्डों और अस्पताल परिसर का निरीक्षण करना होगा। प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने यह आदेश जारी किए हैं। आदेश में कहा गया कि अधिकारी प्रतिदिन सुबह और शाम/रात्रि के समय अस्पताल का दौरा कर मरीजों और उनके तीमारदारों से बातचीत करना, उनकी समस्याएं सुनना और तत्काल समाधान करना होगा। सेवाओं का फीडबैक लिया जाए। अस्पताल एवं स्वास्थ्य केन्द्रों पर सफाई व्यवस्था रखें। भ्रमण के फोटोग्राफ व्हाट्सएप ग्रुप में साझा करें। गंभीर मरीजों की स्थिति की निगरानी करना और उनकी देखभाल सुनिश्चित करें। मरीजों और...