रामगढ़, जुलाई 17 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि रामगढ़ जिला सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल गुरुवार को रामगढ़ के सिविल सर्जन डॉ महालक्ष्मी, सदर अस्पताल के नवपदस्थापित उपाधीक्षक डॉ हरेनचंद्र महतो और झासा अध्यक्ष डॉ स्वराज के साथ बैठक कर स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने को लेकर विचार विमर्श किया। साथ ही साथ जिले की चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ करने पर विशेष जोर दिया गया। बैठक में सदर अस्पताल रामगढ़ के साथ-साथ सभी उप स्वास्थ्य केंद्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए कार्य योजना बनाने की बात कही गई।उन्होंने कहा की एक ग़रीब आदमी बहुत उम्मीद से सरकारी अस्पताल में जाता है, लेकिन उसे अगर उसका सही इलाज नहीं होता है तो उसका सरकारी व्यवस्था पर से भरोसा उठ जाता है। बैठक में आगामी 19 जुलाई को दुलमी प्रखंड मुख्यालय परिसर में होने वाले स्वास्थ्य मेल...