मुजफ्फरपुर, नवम्बर 15 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बिहार के सरकारी अस्पतालों में जननी सुरक्षा योजना की करोड़ों की राशि फंसी है। स्वास्थ्य विभाग ने खुद अपनी समीक्षा में यह बात कही है। सदर से मेडिकल कॉलेजों तक प्रसव के लिए आई गर्भवतियों को इस योजना के तहत राशि नहीं मिली है। विभाग ने जल्द सभी बकाया राशि देने का निर्देश दिया है। मुजफ्फरपुर के सदर से पीएचसी तक जननी सुरक्षा योजना के तहत विभाग ने 1 लाख 97 हजार 120 रुयये दिये थे, जिसमें 75 हजार रुपये प्रसूताओं को दिये गये हैं। इसी तरह श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज में 3 लाख 20 हजार रुपये दिये गये थे, जिसमें 2 लाख 30 हजार रुपये बांटे गये हैं। शहरी क्षेत्र के सरकारी अस्पताल में प्रसव के बाद एक हजार और ग्रामीण क्षेत्र में 1400 रुपये दिये जाते हैं। क्षेत्रीय अपर निदेशक डॉ. सरिता शंकर का कहना है कि सभी अ...