बोकारो, अप्रैल 29 -- बोकारो, प्रतिनिधि। प्रखंड गर्मी के बाद भी सदर अस्पताल सहित अन्य सरकारी अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में ओआरएस व ग्लूकोज उपलब्ध नहीं है। जबकि जिला प्रशासन ने बीते 7 अप्रैल को बढ़ रही गर्मी को लेकर एडवाइजरी जारी करते हुए सदर अस्पताल सहित अन्य सरकारी अस्पतालों को अलर्ट रहने का निर्देश जारी किया था। एडवाइजरी जारी करने के बाद भी सरकारी अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में ओआरएस व ग्लूकोज उपलब्ध नहीं है। सोमवार को पड़ताल के दौरान पता चला कि लू के वजाय लू मोशन, पेट दर्द के अधिक मरीज पहुंच रहे हैं। ओपीडी के चिकित्सकों का कहना है कि अभी प्रचंड गर्मी नहीं पड़ रही है, इसलिए एक-दो लू के मरीज ओपीडी में पहुंच रहे हैं। अभी अधिकांश मरीज लू मोशन व पेट दर्द के पहुंच रहे हैं। जानकारी के मुताबिक एक-दो दिन के लिए ओआरएस नहीं था, तुरंत इसे मं...