मिर्जापुर, मई 30 -- कछवां, हिन्दुस्तान संवाद। टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत गुरुवार को कछवा स्थित कछवा क्रिश्चियन अस्पताल में टीबी मरीजों को मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार की उपस्थिति में गोद लेने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के कुल 52 टीबी रोगियों को पोषण पोटली भेंट करते हुए गोद लिया गया। जिसमें 50 टीबी मरीजों को कछवा क्रिश्चियन अस्पताल ने गोद लिया। जबकि इनदिनों अवकाश पर आए मितई गांव निवासी एवं आर्मी जवान प्रदीप कुमार सिंह ने स्वयं पहल करते हुए दो टीबी मरीजों को पोटली भेंट कर इलाज अवधि तक के गोद लिया। नि:क्षय मित्र कछवां क्रिश्चियन हॉस्पिटल एवं डॉक्टर पंधारी यादव, डाक्टर राकेश कुमार के साथ क्षेत्र के टीवी चैंपियन सुरेश कुमार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने इस अवसर पर कहा कि किसी भी व्य...