देहरादून, नवम्बर 18 -- Government Jobs: उत्तराखंड के सरकारी अस्पतालों में नर्सिंग स्टाफ की बंपर भर्तियां निकली हैं। चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने राज्य के सरकारी मेडिकल कॉलेजों और कैंसर इंस्टीट्यूट हल्द्वानी में लंबे समय से खाली चल रहे 587 पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बोर्ड की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, नर्सिंग क्षेत्र में डिप्लोमा और डिग्रीधारक अभ्यर्थियों को आवेदन करने का अवसर मिलेगा। आवेदन प्रक्रिया 27 नवंबर से ऑनलाइन शुरू होगी, जबकि उम्मीदवार 17 दिसंबर तक अपनी आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे। आयोग ने स्पष्ट किया है कि सभी आवेदन केवल चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.ukmssb.org के माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे। बोर्ड ने अभ्यर्थियों से समय पर आवेदन करने की अपील की है, ताकि किसी भी तकनीकी समस्या से बचा जा सके...