लखनऊ, नवम्बर 8 -- हिन्दुस्तान पड़ताल बलरामपुर अस्पताल में पर्चे के पीछे कोड में डॉक्टर लिख रहे दवाएं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव का आदेश पर नहीं हो रहा अमल जन औषधि केंद्रों में भी मरीजों को नहीं मिल रही पूरी दवाएं लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। सरकारी अस्पताल में मरीजों को पूरी दवाएं नहीं मिल पा रही हैं। वहीं परिसर में खुले प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्रों में भी मरीजों को आधी अधूरी दवाएं मिल रही हैं। डॉक्टर चुनिंदा कंपनियों की दवाएं लिख रहे हैं। इसका खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित घोष ने मरीजों को अस्पताल की ही दवा लिखने के आदेश दिए हैं। इसके बावजूद बलरामपुर व सिविल अस्पताल के डॉक्टर आदेश का पालन नहीं कर रहे हैं। मरीजों को बाहर की दवा लिखने से बाज नहीं आ रहे हैं। दवाओं की सबसे बदतर स्थिति बलरामपु...