लखनऊ, नवम्बर 30 -- लखनऊ, संवाददाता। सरकारी अस्पतालों, स्वास्थ्य केंद्रों पर डॉक्टरों की भर्ती का रास्ता साफ हो गया है। जिला स्वास्थ्य समिति ने 25 से अधिक डॉक्टरों की भर्ती के लिए अनुमोदन दे दिया है। इसी माह भर्ती के लिए विज्ञापन जारी करके प्रक्रिया पूरी की जाएगी। अभी ज्यादातर वेलनेस सेंटर व पीएचसी पर डॉक्टर नहीं हैं। वहां फार्मासिस्ट व पैरामेडिकल स्टाफ मरीजों को दवाएं वितरित कर इलाज दे रहे हैं। सीएमओ के अधीन 108 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, 54 पीएचसी हैं। इसमें से 16 केंद्र कई माह से खाली हैं। वहां पर इलाज के लिए डॉक्टर न होने पर मरीजों को दूसरे सेंटर भेजा जा रहा है। सीएमओ कार्यालय के जरिए इन अस्पतालों को पत्र भेजकर खाली पड़े पद का रिकार्ड जुटाया गया है। सीएमओ डॉ. एनबी सिंह का कहना है कि खाली पड़े पदों पर भर्ती की प्रक्रिया इसी माह पूरी कराई ज...