गाज़ियाबाद, अक्टूबर 31 -- गाज़ियाबाद। सुबह की ठंड से सरकारी अस्पतालों में जोड़ों के दर्द और प्रदूषण से सांस के मरीजों की तकलीफ बढ़ी है। एमएमजी अस्पताल और संयुक्त जिला अस्पताल में रोजाना करीब 600 मरीज इन दोनों बीमारियों के पहुंच रहे हैं। डॉक्टरों की मानें तो आर्थराइटिस और अस्थमा जैसी बीमारियों के मरीजों में 30 फीसदी का इजाफा हुआ है। एमएमजी अस्पताल में शुक्रवार को 2139 मरीजों ने पंजाकरण कराया। इनमें 1012 महिलाएं, 734 पुरुष और 393 बच्चे शामिल रहे। इसी तरह संजयनगर स्थित संयुक्त जिला अस्पताल में 967 मरीजों ने इलाज कराया। इनमें 344 पुरुष, 443 महिला और 89 बच्चे शामिल रहे। दोनों अस्पतालों की ओपीडी में 350 से ज्यादा हड्डी रोग से संबंधित पहुंचे। एमएमजी अस्पताल के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. शेखर यादव ने बताया कि सर्दी के मौसम में पुराने गठिया, ऑर्थराइटि...