वाराणसी, अगस्त 30 -- वाराणसी, विशेष संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य विभाग को कार्यशैली में सुधार लाने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि शिकायतों को संज्ञान लेकर तत्काल करवाई करें। सरकारी अस्पतालों में घूमने वाले दलालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। प्रोफेशनल ब्लड डोनरों को चिह्नित कर उनसे सख्ती से निबटें। सर्किट हाउस सभागार में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ बैठक में उन्होंने विकास परियोजनाओं को समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूरा करने का निर्देश दिया। कहा कि इसमें शिथिलता कतई नहीं होनी चाहिए। विकास परियोजनाओं से प्रभावित लोगों से संवाद करें। किसी भी तरह से प्रभावित लोगों को मुआवजा देने के बाद ही उनके मकानों का अधिग्रहण करें। सीएम ने कहा कि केंद्र ...