लखनऊ, जून 11 -- चिकित्सा स्वास्थ्य महासंघ ने प्रमुख सचिव को लिखा पत्र कर्मियों की कमी का मरीज भुगत रहे खामियाजा लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। सरकारी अस्पतालों में नर्सिंग व पैरामेडिकल स्टाफ के बड़ी संख्या में पद खाली हैं। अफसर इन्हें भरने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। ऐसा तब है जब राज्यपाल व मुख्यमंत्री लगातार खाली पदों को भरने के निर्देश दे रहे हैं। अफसरों की सुस्ती का खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है। वहीं कर्मचारी दो से तीन गुना काम के दबाव में हैं। यह बातें चिकित्सा स्वास्थ्य महासंघ के प्रधान महासचिव अशोक कुमार ने कही। इस संबंध में महासंघ ने स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव को पत्र भेजकर मांगों को पूरा करने की गुहार लगाई है। बलरामपुर चिकित्सालय में बुधवार को महासंघ की बैठक हुई। जिसमें पदाधिकारियों ने अस्पतालों में खाली पदों को लेकर गंभी...