वाराणसी, दिसम्बर 25 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। जिले के सरकारी अस्पतालों में कफ सिरप स्टॉक खत्म होने से चिकित्सक सर्दी, जुकाम और खांसी के पीड़ितों को टैबलेट दे रहे हैं। जिम्मेदारों का कहना है कि कॉपरपोरेशन से सप्लाई नहीं होने के कारण यह समस्या आ रही है। ठंड के दिनों में मरीजों का लोड बढ़ने से सिरप की खपत भी ज्यादा हो रही है। यह स्थिति सीएचसी मिसिरपुर, शिवपुर और चोलापुर में भी है। इसके अलावा कई शासकीय अस्पताल में बीपी और यूरिन इन्फेक्शन की दवा भी नहीं है। वहीं प्रसव के दौरान उपयोग होने वाली ऑक्सीटॉसिन इंजेक्शन भी खत्म होने से भी समस्या बढ़ गई है। इस बारे में अपर निदेशक (स्वास्थ्य)डॉ. एनडी शर्मा ने बताया कि कॉरपोरेशन में एक बार स्टॉक चेक कराता हूं। जहां भी कफ सिरप नहीं है। वहां जल्द उपलब्ध कराई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...