मोतिहारी, मई 16 -- मोतिहारी। नगर संवाददाता जिला के सरकारी अस्पताल में कार्यरत डॉक्टरों का पूरा आंकड़ा राज्य स्वास्थ्य समिति ने जिला से मांग की है। मांग के अनुसार डॉक्टरों के योगदान ,रज्ट्रिरेशन की तिथि किस विभाग में कब से कार्यरत हैं इनका रोस्टर ड्यूटी से लेकर मोबाइल नंबर तक की मांग की गई है। सरकार ने सरकारी अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर की हर रोज के काम व देखे गए मरीज की रिपोर्ट देने का नर्दिेश जारी किया है। उल्लेखनीय है कि हर रोज जाने वाली रिपोर्ट में अधिकांश डॉक्टर के नाम और काम का डिटेल सरकार के पास नहीं जाता है। जानकार बताते हैं कि सरकार को भेजे जाने वाले रिपोर्ट से कुछ फरार रहने वाले डॉक्टर ने अपना नाम स्थानीय स्तर से हटा लिया है। जिसकी सूचना पर सरकार ने यह खोजबीन शुरू कर दी है। विभागीय सूत्र के अनुसार जिला में चार प्रकार के डॉक्टर हैं...