बुलंदशहर, अगस्त 26 -- डीएम श्रुति की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की बैठक हुई। योजनाओं की समीक्षा के दौरान सरकारी अस्पतालों से ज्यादा निजी अस्पताल में प्रसव होने पर डीएम ने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने निजी अस्पतालों से अधिक सुविधाएं उपलब्ध कराकर प्रसव की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही प्रसव के बाद जननी सुरक्षा योजना की धनराशि डीबीटी से शत-प्रतिशत भेजने के लिए कहा। डीएम श्रुति ने कहा कि सभी सरकारी अस्पतालों में मरीजों के ऑनलाइन पर्चा बनाए जाएं। इसके साथ ही सभी मरीजों के पर्चा पर मोबाइल नंबर दर्ज करें। उन्होंने कम प्रसव होने पर नाराजगी जताते हुए संस्थागत प्रसव बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही सीजेरियन प्रसव सेवाएं सीएचसी पर भी उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया। आशा संगिनी द्वारा गर्भवती महिलाओं को पू...