गाज़ियाबाद, नवम्बर 7 -- गाजियाबाद। द्वितीय शनिवार को सरकारी दफ्तरों में बेशक अवकाश रहेगा। लेकिन सरकारी अस्पतालों में नियमित ओपीडी होगी। मरीज सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक ओपीडी में इलाज करा सकेंगे। आमतौर पर राजकीय अवकाश वाले दिन सरकारी अस्पतालों में ओपीडी केवल 12 बजे तक रहती है। जबकि पर्चे 11 बजे तक बनते हैं। एमएमजी अस्पताल के सीएमएस डा.राकेश कुमार का कहना है कि शनिवार को दो बजे तक अस्पताल खुलेगा। इसके बाद गंभीर मरीज इमरजेंसी की सेवाएं ले सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...