लखनऊ, अक्टूबर 29 -- अस्पतालों में आग की घटनाएं लगातार हो रही हैं। इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी नहीं चेत रहे हैं। शहर में बड़ी संख्या में सरकारी व निजी अस्पतालों में आग से बचाव के पुख्ता इंतजाम नहीं है। अस्पतालों में फायर फाइटिंग सिस्टम नहीं है। सीएमओ कार्यालय सिर्फ शपथ पत्र के सहारे ही अस्पतालों का पंजीकरण कर रहा है। ऐसे अस्पतालों में आईसीयू, ओटी का संचालन कर संचालक, डॉक्टर मरीजों को बेखौफ भर्ती कर रहे हैं। बिना फायर फाइटिंग सिस्टम के संचालित अस्पतालों में मरीजों की जान का जोखिम बना हुआ है। झांसी में आग की घटना के अलावा लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल के आईसीयू में आग लगने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग के अफसर चेते नहीं हैं। सरकारी व निजी अस्पतालों में आग से बचाव के इंतजाम पूरे नहीं करवाए जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के अफसर तब ही निरीक्षण क...