मुजफ्फरपुर, जुलाई 27 -- मुजफ्फरपु, वरीय संवाददाता। खून (हीमोग्लोबिन) की जांच के लिए मरीजों को लंबा इंतजार नहीं करना होगा। ना ही कतार में ठहरना होगा। स्वस्थ्य विभाग इसके लिए बिहार मेडिकल सर्विस एंड इंफ्रास्ट्रक्चर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीएमएसईसीएल) के माध्यम से सरकारी अस्पतालों के लिए हीमोग्लोबिनोमीटर की खरीदेगा। बीएमएसईसीएल सरकारी अस्पतालों के लिए 30 हजार हीमोग्लोबिनोमीटर खरीदेगा। इसके साथ ही जांच के लिए तीन-तीन हजार क्यूवेट्स और ऑटो डिसेबल लैंसेट की भी खरीदारी होगी। बताया जाता है कि इस डिजिटल मशीन से ब्लड कंपोनेंट से संबंधित सभी प्रकार की जांच की जाएगी। जैसे कंप्लीट ब्लड काउंट (सीबीसी), ब्लड प्लेटलेट्स, रेड ब्लड सेल (आरबीसी) व व्हाइट ब्लस सेल (डब्ल्यूबीसी) की तत्काल जांच संभव हो सकेगी। अभी मॉडल अस्पताल में घंटों करना होता है इंतजार वर्तमान...