मुजफ्फरपुर, सितम्बर 16 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सूबे के अस्पतालों में हेमोग्लोबिन की जांच अनुमान हो रही है। हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर जो किट एएनएम को दी गई है, वह एक पेपर है। खून का सैंपल पेपर पर रखा जाता है। खून कितनी देर में सूखता है, उससे अनुमान लगाया जाता है कि मरीज में कितना हीमोग्लोबिन है। कुछ एएनएम ने बताया कि विभाग की तरफ से जो पेपर दिया गया है, उस कुछ प्वाइंट बनाये गये हैं। इसी प्वाइंट को देखकर हम अनुमान लगाते हैं कि मरीज में कितना हीमोग्लोबिन है। सबसे बड़ी लापवारवाही यह कि नये किट से खून जांचने के लिए एएनएम को ट्रेनिंग भी नहीं दी गई है। सभी एएनएम पेपर पर बने प्वाइंट को देखकर ही हीमोग्लोबिन जांच कर रिपोर्ट तैयार कर रही हैं। सूबे में चलते हैं 10 हजार से अधिक वेलनेस सेंटर बिहार में 10,101 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर चलते हैं। मु...