संतकबीरनगर, नवम्बर 6 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में सरकारी अस्पतालों को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है। मरीजों की सुविधा के लिए तरह-तरह की मशीनें लगाई जा रही हैं। ब्लड जांच के लिए हेल्थ एटीएम मशीन, लेबर रूम व आपरेशन थियेटर के साथ वार्ड में बेड शौचालय समेत अन्य तरह की सुविधाए मुहैया कराया जा रहा है, लेकिन कर्मियों व बिचौलियों की मिलीभगत से सरकारी अस्पतालों में प्रसव की संख्या गिरती जा रही है। इसके लिए अब मरीजों को भी अब जागरूक किया जा रहा है। ओपीडी पर्ची पर सरकारी अस्पताल में ही कराएं प्रसव की मुहर लगाई जा रही है। वैसे तो जिला अस्पताल परिसर में बने एमसीएच विंग में गर्भवती महिलाओं के बेहतर उपचार की व्यवस्था है। यहां पर नार्मल डिलेवरी के साथ आपरेशन से प्रसव कराए जाते हैं। विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम महिलाओं का ...