धनबाद, जून 23 -- धनबाद, अमित रंजन सरकारी मेडिकल कॉलेजों को अब अपना खर्च स्वयं निकालना होगा। सभी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों को आयुष्मान भारत योजना के तहत हर महीने आय अर्जित करने का लक्ष्य सौंपा है। मेडिकल कॉलेज अस्पतालों को हर महीने प्रति बेड 20 हजार रुपए की कमाई करनी होगी। इसके लिए सरकार के स्तर से पत्र जारी हो चुका है। अधिकारियों की मानें तो यह लक्ष्य पहले साल का है। आनेवाले वर्षों में इसे बढ़ाकर 50 हजार रुपया तक किया जा सकता है। धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 500 बेड है। इस हिसाब से इसे हर महीने एक करोड़ रुपए की आय अर्जित करनी होगी। इसके लिए अस्पताल प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। अधिकारियों के अनुसार सभी विभागाध्यक्षों को सरकार की इस दिशा निर्देश से अवगत करा दिया गया है। जिस विभाग के पास जितने बेड हैं, उन्हें उसी हिसाब से आय करनी होगी। उ...